बागेश्वर, अगस्त 8 -- जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शुक्रवार को विकासखंड कपकोट के उत्तरोडा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक और आवासीय व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और विद्यालय प्रबंधन से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। वर्तमान में विद्यालय में 49 बालिकाएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। जिलाधिकारी ने बालिकाओं की सुरक्षा को सबसे महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर विद्यालय परिसर में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, बच्चों को पौष्टिक और गुणवत्ता वाला भोजन परोसने और अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बालिकाओं के स्वास्थ्य को लेकर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को हर मह...