पूर्णिया, सितम्बर 25 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय धीमा से गायब छात्र को बनमनखी पुलिस ने जीआरपी के सहयोग से घटना के 24 घंटे के भीतर मुजफ्फरपुर से बरामद कर लिया है। मामले को लेकर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन रानी देवी ने बनमनखी थाने में मामला दर्ज कराया था। आवेदन के माध्यम से पुलिस को बताया था कि वर्ग 7 की एक 14 वर्षीय छात्रा बिना किसी को बताए 21 सितंबर रात तकरीबन 1:00 बजे विद्यालय से भाग गई। काफी खोजबीन के बाद घटना की जानकारी छात्रा के माता-पिता को भी दी गई है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छात्र को बरामद कर लिया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना के 24 घंटे के भीतर छात्रा को मुजफ्फरपुर से राजकीय रेल पुलिस के सहयोग से बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...