देवघर, अगस्त 14 -- प्रखंड के पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय में गुरुवार को 19वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने कस्तूरबा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर दिवंगत राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की छात्राओं ने पारंपरिक तरीके से विधायक का स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं को संबोधित करते हुए कस्तूरबा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही विद्यालय के संचालन से संबंधित कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला। वहीं उन्होंने 19 वर्षों से बेहतर तरीके से विद्यालय संचालन को लेकर शुभकामनाएं दी। साथ ही भविष्य में विद्यालय के संचालन से संबंधित हर प्रकार का सहयोग करते हुए विद्यालय...