नैनीताल, अप्रैल 17 -- नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट ने अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चगेठी में अनुदेशक और अनुसेविका के तीन पदों में भर्ती पर रोक लगा दी है। साथ ही शिक्षा विभाग से पूछा है कि क्या इन पदों से निष्कासन से पूर्व याचिकाकर्ताओं को आरोप पत्र दिया गया था? अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी। मामले के अनुसार, कमला देवी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चगेठी में विमला भैसोड़ा, चंद्रा देवी और वह पिछले 20 सालों से अनुदेशक और अनुसेविका पदों पर कार्यरत थीं। लेकिन 29 मार्च 2025 को उन्हें नोटिस दिया गया। जिसका जवाब देने के बावजूद उन्हें नौकरी से हटा दिया गया। याचिकाकर्ताओं ने कहा कि ये सब समस्याएं तब से शुरू हुईं, जब 2021 में विद्यालय में एक वार्डन आई। क...