लखनऊ, नवम्बर 26 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्य सरकार ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) की सुरक्षा एवं संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कड़े निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश के 746 शैक्षिक रूप से पिछड़े विकास खण्डों में संचालित इन पूर्णत: आवासीय विद्यालयों में 11 से 18 वर्ष तक की किशोरियों को कक्षा 6 से 12 तक शिक्षा प्रदान की जाती है। ऐसे में छात्राओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और मनोवैज्ञानिक सहयोग को मजबूत करने के लिए शासन ने विशेष निगरानी व्यवस्था लागू करने के आदेश दिए हैं। बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने इस संबंध में राज्य के सभी जिलाधिकारियों एवं जिला शिक्षा परियोजना समिति के अध्यक्षों को निर्देश दिया है कि विद्यालयों में सुरक्षा-व्यवस्था की नियमित समीक्षा की जाए। नियमित नि...