रामगढ़, सितम्बर 15 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के मुरपा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मुरपा का वार्षिक उत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि बीईईओ सुलोचना कुमारी, पंस सदस्य देवेंद्र बेदिया, पीरामल फाउंडेशन से दीपक कुमार व वार्डेन रीना चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। छात्राओं ने अतिथियों को तिलक लगाकर स्वागत किया। अतिथियों ने सत्र 2016 से 2025 तक मैट्रिक व इंटरमीडिएट के वार्षिक परीक्षा में विद्यालय के टॉपर्स, रेल टॉपर्स, बेस्ट अनुशासन, खेलो झारखंड प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर व जिला स्तर के मेडलिस्ट को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके बाद अध्ययनरत छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबों ...