मुजफ्फरपुर, मार्च 3 -- कटरा। कस्तूरबा गांधी अवासीय विद्यालय में कार्यरत कर्मियों ने सोमवार को एमएलसी वंशीधर ब्रजवासी को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा है। इसमें उम्र सीमा 60 वर्ष कराने, कर्मचारियों की मृत्यु पर आश्रित को चार लाख अनुग्रह राशि व अनुकंपा का लाभ दिलाने की मांग की गई है। महिला कर्मी 24 घंटे ड्यूटी करती हैं, रात्रि प्रहरी व आदेशपाल के लिए स्नान घर व शौचालय की व्यवस्था कराने की मांग की गई। एमएलसी ने मांगों को विधानसभा में उठाने का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर शाहिद रजा, अशोक कुमार, राजू कुमार, चंदन कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...