अलीगढ़, दिसम्बर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददात। धनीपुर ब्लॉक अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की दिसंबर माह में जन्मदिन वाली 14 बालिकाओं के साथ उनका जन्मदिन रविवार को अवकाश दिवस में कमिश्नर संगीता सिंह ने मनाया। केक कटिंग, आत्मीय संवाद और स्नेहपूर्ण वातावरण के बीच बालिकाओं के चेहरे पर जो मुस्कान थी, वह इस पहल की सार्थकता को स्वयं बयां कर रही थी। कमिश्नर ने बालिकाओं से उनके सपनों, पढ़ाई और भविष्य की योजनाओं पर बात की और उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ये बालिकाएं समाज की शक्ति हैं और प्रशासन उनकी हर संभव सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेगा। सभी अधिकारियों ने बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया और इस मानवीय पहल को प्रशासन और समाज के बीच भरोसे की मजबूत कड़ी बताया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की इन बालिकाओ...