चतरा, मई 16 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन कुमारी माधुरी ने अपने सहयोगियों के साथ नामांकन को लेकर धुना पंचायत के कटुआ बिरहोर टोला पहुंची। इस दौरान धुना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामशंकर पासवान पंचायत सचिव नवलकिशोर यादव जितेंद्र कुमार दांगी भी मौजूद थे। इस मौके पर वार्डन ने बिरहोर बच्चों के बीच फल का वितरण कर बिरहोर परिवारों को अपने बच्चियों का नामांकन करवाने को लेकर नामाँकन फार्म का वितरण किया। अभिभावकों को इस स्कूल में नामांकन के बाद छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों से भी नामांकन में यथा संभव सहयोग करने की अपील की । वर्ग 6 से 9 तक की पढ़ाई के साथ साथ आवासीय सुविधा है। सीट गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार की बच्चियों ...