बागपत, जून 4 -- गत वर्ष से माध्यमिक और बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की खेल प्रतियोगिताओं को एक कर दिया गया। इस बार भी माध्यमिक व बेसिक के बच्चे एक साथ खेलते हुए नजर आ जायेंगे, लेकिन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं की प्रतियोगिता अलग से आयोजित कराई जाएगी। प्रदेश स्तर पर जिलों की बेहतर प्रतिभा एक साथ प्रतिभाग करती हुई नजर आयेंगी। जनपद में दो कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में गरीब,अनाथ व असहाय परिवार की छात्राएं कक्षा आठ तक निशुल्क शिक्षा ग्रहण करती है। छात्राओं को पढ़ाने के लिए फुल व पार्ट टाइम शिक्षिकाओं की तैनाती रहती है। छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ खेल के बेहतर संसाधन मिल सके। इसके लिए लगातार प्रयास शासन की ओर से किए जाते है। पिछले साल से माध्यमिक और बेसिक स्कूलों में ...