लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) की बालिकाओं की उपलब्धियों को उनके विद्यालयों के डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा। ये कस्तूरबा की ऐसी बालिकाएं होंगी जिन्होंने अपने परिश्रम, लगन और प्रतिभा के बल पर समाज में विशेष स्थान अर्जित किया है। यह कदम बेटियों के आत्मबल, सम्मान और नई पीढ़ी को प्रेरणा देने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। साथ ही, अन्य छात्राओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन सकेंगी। सफलता की कहानी बताएंगे बोर्ड राज्य परियोजना कार्यालय (बेसिक) द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक कस्तूरबा विद्यालय में इस पहल के तहत बोर्ड पर ऐसी छात्राओं के नाम दर्ज किए जाएंगे, जिन्होंने शिक्षा, खेल, कला, समाज सेवा या अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की हो। बोर्ड पर...