महाराजगंज, अगस्त 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की दो वार्डेन पर बड़ी कार्रवाई हुई है। इससे कस्तूरबा विद्यालयों में हड़कंप मचा है। दायित्वों में घोर लापरवाही बरतने, व्यवहार व कार्य ठीक नहीं होने, भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं होने समेत कई आरोपों में बीएसए रिद्धी पांडेय ने कस्तूरबा विद्यालय पनियरा की वार्डेन सुधा राव तथा कस्तूरबा विद्यालय मिठौरा की वार्डेन चित्रलेखा की सेवा समाप्त कर दी है। वहीं कई रसोइयों को सुधार का अल्टीमेटम दिया गया है। मंगलवार को कुछ रसोइयों ने बीएसए कार्यालय पहुंचकर अपनी पीड़ा बताई। जिले में कुल 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित है। इसमें से पनियरा और मिठौरा का कस्तूरबा सुर्खियों में रहा है। अक्सर यहां शिकायतें सामने आती रही हैं। बीएसए ने जब कस्तूरबा विद्यालय पनियरा ...