रांची, जनवरी 11 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 12वीं छात्रा पंचमी कुमारी 69वीं राष्ट्रीय स्कूली गेम्स में शामिल होने के लिए रविवार को मणिपुर के लिए रवाना हो गईं। विद्यालय के प्राचार्या सह वार्डन चंद्रिका कुमारी ने बताया कि पंचमी कुमारी 14 से 18 जनवरी तक मणिपुर के इंफाल 69वीं राष्ट्रीय स्कूली गेम्स में भाग लेंगी। रविवार को वे मुरी स्टेशन से रवाना हो गईं। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षिकाएं एवं छात्राओं ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...