चतरा, मई 18 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय जोरी के छात्राओं ने प्रथम राज्य स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है। अंडर 17 श्रेणी के राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में हंटरगंज कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय जोरी के शाहीन खातून और निरुपा कुमारी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल कि है। छात्रा शाहीन खातून कोबना गांव की और निरूपा कुमारी औरु गेरुआ गांव की रहने वाली है। झारखंड सरकार के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों एवं प्रखंडों के विद्यालय के छात्राओं ने हिस्सा लिया था। जिसमें साहिन खातून और निरूपा कुमारी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रतियोगिता के अपने नाम किया और गोल्ड मेडल प्राप्त किया। राजधानी रांची में दोनों छात्रों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। जोरी...