संतकबीरनगर, सितम्बर 28 -- संतकबीरनगर। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बघौली की छात्राओं को शनिवार को महिला थाने का भ्रमण करा कर पुलिस की कार्यप्रणाली से परिचित कराया गया। छात्राओं को थापा कार्यालय के सीसीटीएनएस, वायरलेस सेट, मालखाना व बंदी गृह तथा महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष पूनम मौर्या द्वारा आश्वस्त किया कि जनपद की महिलाएं एवं छात्राएं निडर होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। जनपदीय पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है । ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्राओं/बालिकाओं में अपने जीवन में ऊंची उड़ान भरने के लिए सकारात्मक सोच विकसित करना है। जिससे वह समाज में एक सशक्त नारी शक्ति बनकर समाज के साथ समान हिस्सेदारी से मिलकर विकसित समाज बनाती हैं । बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा एम्बुलेंस सेवा-1098, चा...