चतरा, अप्रैल 30 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय इटखोरी की छात्राओं ने 16 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान कस्तूरबा की वार्डन कुमारी माधुरी के नेतृत्व में बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए बुधवार को रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया। इस रैली में सैकड़ों छात्राओं ने अपने हाथों में जागरूकता संबंधी तख्तियां और बाल विवाह विरोधी नारों के साथ भ्रमण किया। इसके साथ ही जल पखवारा के तहत कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल कर जल संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक किया। इसके अलावा निबंध लेखन व जल संरक्षण स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान जल संचयन करने व इसके उपयोग के बारे में बताया गया। साथ ही जल बचाव, भूमिगत संरक्षण, पानी बर्बाद न...