गिरडीह, नवम्बर 28 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान, जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन तथा बनवासी विकास आश्रम के संयुक्त तत्वाधान में बगोदर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में गुरुवार को बाल विवाह रोकथाम हेतु एक विशेष जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय की वार्डन सेलवाला कुमारी ने किया। इस अवसर पर बनवासी विकास आश्रम बगोदर के कार्यक्रम समन्वयक उत्तम कुमार तथा सामुदायिक कार्यकर्ता भागीरथी देवी ने छात्राओं को बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं इसके सामाजिक, शारीरिक और मानसिक प्रभावों के बारे में विस्तार से जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्राओं को बाल विवाह न करने और न करने देने की शपथ दिलाई गई। वक्ताओं ने कहा कि बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक कुप्रथा है, जो बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य को...