पलामू, नवम्बर 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड परियोजना पलामू के तत्वावधान में मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सदर की छात्राओं ने झारखंड राज्य के 25 वर्ष के उपलक्ष्य में शहर के हृदय स्थली छहमुहान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। छात्राओं ने लोक संस्कृति और झारखंड के गौरव पर आधारित गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया। वहां पर उपस्थित लोग भी छात्राओं के नृत्य पर झूम उठे। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने कहा कि 11 से 15 नवंबर तक राज्य सरकार और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को कस्तूरबा गांधी की छात्राओं ने सार्वजनिक मंच पर झारखंड पर आधारित गानों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि बुधवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। वहीं दूसरी ओर स्कूल स्त...