सीवान, दिसम्बर 24 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। कर्मयोगी महोत्सव दूसरे दिन प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज पंजवार के प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक को देखने के लिए रात में भीड़ उमड़ पड़ी थी। बालिकाओं की संगीत और नृत्य प्रतियोगिता ने समां ही बांध दिया। कार्यक्रम में 50 से अधिक व्यक्तिगत और सामूहिक प्रस्तुतियां हुईं, जो देर रात तक चलीं। दर्शक एवं अभिभावक हर प्रस्तुति पर छात्राओं को उत्साहपूर्वक प्रोत्साहित करते रहे। यह कर्मयोगी महोत्सव शिक्षाविद स्व. घनश्याम शुक्ल की स्मृति में आयोजित हो रहा है। जिन्हें शिक्षा और समाज सुधार के क्षेत्र में काम करने और उनके योगदान को लेकर लोग उन्हें कर्मयोगी गुरुजी के नाम से जानते हैं। घनश्याम शुक्ल ने पंजवार गांव में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बिस्मिल्लाह खां संगीत महाविद्यालय एवं प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज जैसे संस...