सिद्धार्थ, दिसम्बर 4 -- बांसी। मिशन शक्ति अभियान के तहत कोतवाली बांसी की मिशन शक्ति टीम ने क्षेत्र कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मिठवल,पिपरा भैया में जाकर छात्राओं को महिला अपराध, साइबर अपराध व उससे बचाव के बारे में जागरूक किया। कोतवाली प्रभारी मृत्युंजय पाठक के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस टीम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मिठवल (पिपरा भैया) में जाकर छात्राओं को जागरूक किया व होने वाले अपराध से बचने के बारे में जानकारी दी। पुलिस टीम ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के सभी थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्र पर अपनी समस्या को दर्ज करा सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...