लखनऊ, अप्रैल 14 -- सुशांत गोल्फ सिटी के हसनपुर खेवली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा सात की दो छात्राएं चहारदीवारी फांदकर भाग गईं। पुलिस की सर्तकता से दोनों छात्राएं अमेठी रेलवे स्टेशन पर मिल गईं। पुलिस ने दोनों छात्राओं को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्लूसी) के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस की पूछताछ में छात्राओं ने बताया कि उनका मन विद्यालय में नहीं लगता है। वे यहां नहीं रहना चाहती हैं। रविवार सुबह करीब सात बजे छात्राओं की गिनती होने पर कक्षा सात की दोनों छात्राएं नहीं मिलीं। इस पर शिक्षिका अर्चना ने विद्यालय की वार्डेन वंदना अवस्थी को सूचना दी खी। वार्डेन ने दोनों छात्राओं के भागने की सूचना सुशांत गोल्फ सिटी थाने को दी। पुलिस ने आनन-फानन छात्राओं की फोटो लेकर रेलवे समेत दूसरे थानों की पुलिस को भेजी। दोपहर बाद ...