रांची, सितम्बर 16 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू के कस्तुरबा आवासीय विद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से उप प्रमुख मुरहू अरूण कुमार साबू और प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ आशुतोष तिग्गा मुख्य रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के सभी 6 से 19 आयु वर्ग के बच्चियों को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की खुराक दी गई। इस दौरान उप प्रमुख ने बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। साथ ही सरकार द्वारा मिलने वाली सरकारी स्वास्थ्य लाभ लेने की जानकारी दी। उन्होंने कहा हमेशा साफ - सफाई से हम बीमारी से दूर रहते हैं। स्कूलों में कई तरह के स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन होता है, जिसे अपने शरीर और समाज में अपनाएं। डा. आशुतोष तिग्गा ने स्वच्छता संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि खुले में शौच को ना कहें, हमेशा शौचालय का ...