बुलंदशहर, दिसम्बर 2 -- कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में डस्ट के नाम पर घटिया रेत सीमेंट सहित घटिया सामग्री लगाने पर भड़के ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत कर काम बंद कराया। मंगलवार को क्षेत्र के गांव रोरा में 4 करोड़ की लागत से बन रहे कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के हॉस्टल की बिल्डिंग के प्लास्टर में ठेकेदार द्वारा डस्ट के स्थान पर रेत व घटिया मिट्टी का इस्तेमाल करने व सीमेंट नाम मात्र का डालने व पत्थर के नीचे डाले जा रहे कच्चे फर्श में बिना सीमेंट के ही मोटी रोडी डालने व दरवाजे में लगाई गई घटिया बोर्ड आदि पर मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने ग्राम प्रधान रायसिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाह के साथ घटिया सामग्री से निर्माण व प्लास्टर होने पर नाराजगी प्रकट कर बिल्डिंग के जेई दिनेश पाठक व जिला बेसिक शि...