सीवान, फरवरी 14 -- महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकटिया स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के छात्रावास में संदेहास्पद स्थिति में एक छात्रा का शव बरामद किया गया। मृत छात्रा जीबी नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के निवासी गुड्डू राम की पुत्री सोनी कुमारी बताई गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन ने मामले की जांच की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। मृत छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री का इसी साल मैट्रिक का एग्जाम होनेवाला था। छात्रा की मौत कैसे हुई है, यह पुलिस की जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा। छात्रा की मौत की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। महाराजगंज पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है। उसकी मौत कैसे हुई है, इसका ख...