सीवान, नवम्बर 19 -- हसनपुरा। प्रखंड के सहुली स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में मंगलवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया। इस जांच के दौरान विद्यालय के 85 छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। वहीं उन्हें विभिन्न रोगों से बचाव को ले उचित सलाह भी दिया गया। स्वास्थ्य जांच में हीमोग्लोबिन आदि की जांच कर आयरन और कैल्शियम की दवा मुफ्त में दिया गया। यह जांच सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों में डॉ. एहसान उल हक, लैब टेक्नीशियन मुजफ्फर सीवानी, एनएम माधवी कुमारी, फर्मासिस्ट शाहिद अंसारी द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रभारी, विद्यालय के वार्डन व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...