बोकारो, अप्रैल 19 -- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चास में आयोजित 6 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हुआ। इस कार्यशाला में विद्यालय की छात्राओं ने न केवल रंगमंच की मूलभूत तकनीकों को सीखा, बल्कि आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति और संवाद कौशल में भी अद्भुत विकास किया। यह कार्यशाला सीसीएल सीएसआर की सौजन्य से आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय की छात्राओं को थिएटर की विभिन्न विधाओं से परिचित कराया गया। कार्यशाला में प्रशिक्षण की जिम्मेदारी रंगकर्मी मो. महबूब आलम ने निभाई। छात्राओं को अभिनय, स्वर प्रयोग, भाव-भंगिमा, मंच संचालन, समूह निर्माण, संवाद अदायगी व जागरूकता नाटक की विधियों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के अंतिम दिन छात्राओं ने बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ विषय पर एक भावनात्मक जागरूकता नाटक प्रस्तुत किया। जिसे उपस्थित सभी दर्शकों ने सराहा...