चतरा, जुलाई 30 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। भारत सरकार के पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत रविवार को 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने लावालौंग कस्तूरबा स्कूल में पौधरोपण किया। यह कार्यक्रम कमांडेंट संजीव कुमार के दिशा निर्देश में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के जवान, विद्यालय के अध्यापकों तथा छात्राओं ने भाग लिया। संयुक्त प्रयास से विद्यालय परिसर में कुल 150 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों और जवानों नें छात्राओं को वृक्षारोपण के महत्व की विस्तृत जानकारी दी। वक्ताओं नें बताया कि पेड़ पौधे न केवल हानिकारक गैसों को अवशोषित कर वातावरण को शुद्ध बनाते हैं, बल्कि वे जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं। वर्तमान समय में प्रदूषण की बढ़ती समस्या को देखते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है। बताया गया कि पेड़ों से घिरे क्षेत...