शामली, सितम्बर 24 -- डा. अंबेडकर स्टेडियम सहारनपुर में हुए मंडल स्तरीय खेलकूद में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बनत की छात्राओं ने कबड्डी में बाजी मारी है। अब खिलाडियों का चायन प्रदेश स्तरीय खेलो के लिए हो गया है। मंगलवार को मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन डा. अम्बेडकर स्टेडियम सहारनपुर में किया गया। इसमें मंडल के तीनों जनपदों के कस्तूरबा विद्यालयों से करीब 100 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिनमें जिले की 27 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें कबड्डी में शालू,गोली, राधिका, महक, शिवानी तनवी और कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कैराना की अदीबा, आनिया व राजिया ने खो-खेा में अच्छा प्रदर्शन कर अपना स्थान प्रदेश स्तरीय खेलों के लिए सुनिश्चित कर लिया है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के डीसी सुशील कुमार ने बताया की...