लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 4 -- लखीमपुर। कस्ता साधन सहकारी समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। समिति का वार्षिक आय व्यय का ब्यौरा संचालक मंडल के सामने समिति सचिव ने प्रस्तुत किया। कस्ता साधन सहकारी समिति की वार्षिक बैठक में सचिव सलीम अहमद ने वार्षिक आय ब्योरा प्रस्तुत कर समिति के कार्यों के साथ शुद्ध लाभ की जानकारी दी।अध्यक्ष शिवकुमार, संचालक शेर सिंह, राजकुमार सिंह अशर्फी लाल अजीत कुमार सहित उपस्थित समस्त संचालक मंडल व उपस्थित समिति सदस्यों को सचिव ने बताया कि 96 हजार रुपए का समिति को शुद्ध वार्षिक लाभ हुआ है। इसके साथ नैनो डीएपी व नैनो यूरिया के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए विस्तार से जानकारी दी। बैठक में मौजूद अखिलेश अवस्थी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही फसल बीमा योजना को विस्तार से बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...