लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- गन्ने की प्रति हेक्टेयर अधिक पैदावार के लिए कस्ता के किसान लतीफ अहमद को हरदोई की लोनी चीनी मिल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। उन्हें सम्मान स्वरूप 15,000 रुपए का चेक दिया गया। डीसीएम श्रीराम की इकाई लोनी चीनी मिल में क्षेत्रफल के हिसाब से अधिक पैदावार करने वाले किसानों को राज्य मंत्री रजनी तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कस्ता कस्बे के रहने वाले लतीफ अहमद को प्रति हेक्टेयर 1600 कुन्तल गन्ना पैदा करने पर उपहार स्वरुप 15,000 रुपए का चेक मिल अधिकारियों ने प्रदान किया।लतीफ अहमद ने बताया कि गन्ने की अधिक पैदावार लेने के लिए किसान भाइयों को खेत की गहरी जुताई करना चाहिए। बुआई की लाइन से लाइन की दूरी चार फिट रखनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...