सीवान, नवम्बर 21 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आंबेकर भवन के संवाद कक्ष में गुरुवार को उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार द्वारा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन योजना वर्ष 2025-26 के अंतर्गत कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने को लेकर ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई। ज्ञात हो कि इस योजना के लिए सीवान जिले में सामान्य वर्ग के आठ एवं अनुसूचित जाति के एक, कुल नौ लक्ष्य निर्धारित किए गए थे। योजना के तहत 117 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिनमें ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से चयनित किसानों को परमिट जारी करने की प्रक्रिया पूरी की गई। लॉटरी में चयनित किसान पंकज कुमार यादव, अशोक कुमार चौधरी, अखिलेश कुमार तिवारी, राजेन्द्र राम, संदीप कुमार सिंह, श्यामबहादुर प्रसाद, उपेन्द्र गिरी, नरेश कुमार चौरसिया, अरविंद कुमार के साथ जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना नि...