मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला कृषि विभाग ने जिला कृषि कार्यालय सभागार में शनिवार को ऑनलाइन आवेदन के आधार पर लाभार्थियों का चयन किया। किसानों का चयन कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना के लिए किया गया है। डीएओ सुधीर कुमार ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में आठ कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना का लक्ष्य मिला था। इसमें सामान्य वर्ग के छह और अनुसूचित जाति के दो किसानों को लाभ देना था। इन सेंटरों की स्थापना के लिए आनेवाली 10 लाख की लागत का 40 फीसदी अनुदान के तौर पर किसानों को दिया जाता है। इसके लिए कुल 85 आवेदन ऑनलाइन विभाग की साइट पर आए थे। इनमें से आठ का चयन श्रेणी के अनुसार किया गया। डीएओ ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य खेती को आधुनिक बनाना, श्रम लागत को कम करना और किसानों की आय में वृद्धि कर...