सीतामढ़ी, जून 13 -- सीतामढ़ी। मेहसौल थाना क्षेत्र के आर्दश नगर में कस्टम विभाग व पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर करीब 100 कार्टन शृंगार की समान जब्त किया। कस्टम विभाग की कारवाई से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार कस्टम विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि आर्दश नगर नगर निवासी श्याम कुमार अपने घर में भारी मात्रा में अवैध रूप से शृंगार सामग्री स्टॉक कर सप्लाई कर रहा है। तत्काल कस्टम विभाग की एक टीम मेहसौल पुलिस से संपर्क कर आरोपी के घर पर छापामारी की। छापेमारी के दौरान मकान के अंदर एक गोदामनुमा रुम से करीब 100 से अधिक शृंगार सामग्री का स्टॉक बरामद किया। मेहसौल थानाध्यक्ष फैराज हुसैन ने बताया कि सभी कार्टन को जब्त कर कस्टम विभाग अपने साथ कार्यालय ले गया। कस्टम विभाग के अनुसार जब्त शृंगार सामग्री की कीमत बजार में लाखों रुपए की ...