महाराजगंज, नवम्बर 12 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने देर शाम छपवा तिराहा के पास दो बसों से चेकिंग के दौरान लाखों की कीमत की भारी मात्रा में चाइना निर्मित सामग्री बरामद की है। कस्टम विभाग ने सभी सामानों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सहायक आयुक्त कस्टम सुधीर त्यागी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही सामग्री बस से बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि कस्टम अधीक्षक नीरज मोहन श्रीवास्तव, निरीक्षक विवेक कुमार सिंह एवं सितेश यादव सक्रिय हो गए और छपवा तिराहे पर बसों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान दो बसों से विभिन्न बोरी एवं कार्टून में रखा चीन निर्मित मछली का चारा (सफेद पाउडर) 50 किग्रा, सूखे मेवे के 700 पैकेट, सूरजमुखी के बीज 74 पैकेट, संपीड़ित चाय की पत्ति...