मोतिहारी, जनवरी 13 -- मोतिहारी,। शिवहर-मधुबन रोड से कस्टम की टीम ने छापेमारी कर एक ट्रक को जब्त किया है। जब्त ट्रक पर पुराना प्लास्टिक का स्क्रैप लोड किया गया था। सहायक आयुक्त बिनोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शिवहर-मधुबन रोड में वाहन जांच शुरु किया गया। इस दौरान ट्रक को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन ट्रक चालक गाड़ी लेकर भागने लगा, जिसे मधुबन रोड में रोका गया। तलाशी के क्रम में ट्रक पर पुराना प्लास्टिक का स्क्रैप लदा हुआ था, जिसे बरामद किया गया। चालक ने पूछताछ में बताया कि चिरैया से स्क्रैप लादकर ट्रक को कानपुर ले जाया जा रहा था। बगैर वैध कागजात के जा रहे प्लास्टिक के स्क्रैप को जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि जब्त स्क्रैप की कीमत करीब 1,31,924 रुपए व ट्रक की कीमत करीब 18,18,045 रुपए आंकी गई है। छापेमारी टीम में कस्टम अधीक्...