नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। मध्य जिले की साइबर पुलिस ने कस्टमर सपोर्ट का झांसा देकर मोबाइल का एक्सेस लेकर ऑनलाइन ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी उमेश रजक न सिर्फ खुद ठगी करता था, बल्कि दूसरे साइबर जालसाजों को भी ठगी में इस्तेमाल होने वाली एपीके फाइलें बेचता था। वह हर फाइल के 15 हजार रुपये लेता था। पुलिस उसके नेटवर्क, मनी ट्रेल और भेजी गई फाइलों की संख्या की जांच कर रही है। डीसीपी निधिन वाल्सन के अनुसार 29 जुलाई को एक व्यक्ति ने साइबर पुलिस में शिकायत दी थी कि किसी अज्ञात कॉलर ने बिजली मीटर काटने की धमकी दी और कस्टमर सपोर्ट के नाम पर एक एपीके फाइल भेजकर उसे इंस्टॉल करने को कहा। पीड़ित के फोन में फाइल इंस्टॉल होते ही जालसाज ने उसका मोबाइल रिमोट एक्सेस कर लिया और बैंक खाते से 1.20 लाख रुपये निकाल लिए...