गाजियाबाद, मई 19 -- आपने अब तक थूक लगाकर तंदूर पर रोटी सेकने की कई घटनाओं के बारे में सुना होगा। अब इसी कड़ी में एक नई घटना सामने आई है। गाजियाबाद के सैलून का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सौलूनकर्मी क्रीम में थूक मिलाकर ग्राहक की मसाज करते नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने ट्रेस करने के बाद सोमवार को आरोपी गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक मामले का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस तुरंत जांच में जुट गई और आरोपी को गिफ्तार कर लिया। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। उसमें सैलून पर काम करने वाला एक युवक क्रीम में थूक मिलाकर ग्राहक की मसाज करता नजर आ रहा था। वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जांच की गई तो घटना वेव सिटी की ड्रीम होम्स सोसाइटी में संचालित लेव...