प्रयागराज, जून 14 -- एक युवक को गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना महंगा पड़ गया। शातिर ने युवक के खाते से 1,10,442 रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। धूमनगंज के अकबरपुर निवासी संजीव कुमार राडनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पांच जून को रेड बस एप से दिल्ली से प्रयागराज के लिए टिकट बुक कराया था। नोएडा बस स्टैंड से बस 10:15 बजे थी, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी बस नहीं आई। शिकायत के लिए गूगल से रेड बस के कस्टमर केयर का नंबर खोजा। फोन किया तो शातिर ने रेड बस कर्मी होने का दावा किया। उसे झांसे में लेकर व्हाट्सएप कॉल कर स्क्रीन शेयरिंग का एक्सेस ले लिया और उसके खाते से 1,10,442 रुपये ट्रांसफर कर लिए। शिकायत पर पुलिस ने खाते को फ्रीज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...