लखनऊ, अगस्त 5 -- लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाज ने कस्टमर केयर का कर्मी बनकर बुजुर्ग सहित दो लोगों के खातों से 1.28 लाख रुपये पार कर दिए। मामला संज्ञान में आने पर दोनों पीड़ितों ने जानकीपुरम और गोामतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। जानकीपुरम सेक्टर-एफ निवासी राकेश कुमार ने बताया कि पुरनिया में डॉ. डीपी सिंह को दिखाने के लिए गूगल पर नंबर सर्च कर अपाइंटमेंट के लिए कॉल की। सामने वाले व्यक्ति ने लिंक भेज अपाइंटमेंट लेने को कहा। पीड़ित ने जैसे ही लिंक ओपन किया, वैसे ही उसे खाते से दो बार में 68 हजार रुपये निकल गए। वहीं, गोमतीनगर के विपुल खंड-3 निवासी रामपाल वर्मा ने बताया कि टाटा वन एमजी से राइजोडेक इंसुलिन खरीदा था। इंसुलिन का इस्तेमाल करने पर पता चला कि उसकी कार्टेज काम नहीं कर रही है। पीड़ित ने कस्टमर केयर पर कॉल की तो एप डाउनलोड करायी ग...