कानपुर, अप्रैल 6 -- कानपुर, संवाददाता। साइबर ठग ने मेक माई ट्रिप का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर युवक के खाते से 50 हजार रुपये पार कर दिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू की। आर्यनगर निवासी अखिलेश त्रिपाठी की तहरीर के अनुसार होली के त्यौहार पर वह पत्नी के साथ यात्रा पर गए थे। उन्होंने मेक माई ट्रिप के माध्यम से बुकिंग की थी। आरोप है कि वापस लौटने के बाद उन्होंने पेमेंट का ब्यौरा जानने के लिए गूगल सर्च इंजन से कंपनी का नंबर निकाला। खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताने वाले आरोपित ने रुपये वापस करने के नाम पर उनसे व्यक्तिगत जानकारी ले ली। फिर उनके खाते से 50 हजार रुपये पार कर दिए। कोहना थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...