फरीदाबाद, नवम्बर 7 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर ठगों ने कस्टमर केयर अधिकारी बनकर एक व्यक्ति से 90 हजार रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने कॉल पर झांसा देकर उसकी जानकारी हासिल की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव डीग निवासी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 22 अक्टूबर को दोपहर करीब दो बजे उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताया और सेवा संबंधी समस्या का समाधान करने के नाम पर बात की। बातचीत के दौरान ठग ने उसकी बैंक से जुड़ी जानकारी ले ली। थोड़ी देर बाद उसके खाते से 90 हजार रुपये निकल गए। वीरेंद्र ने तुरंत साइबर थाने में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगों का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...