फरीदाबाद, अक्टूबर 12 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। एक बुजुर्ग को 1104 रुपये ऑन लाइन कीपैड़ फोन खरीदना और वापिस करना महंगा पड़ा। साइबर अपराधियों ने कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उक्त व्यक्ति के खाते से 90 हजार 501 रुपये ठग लिए। घटना 20 सितंबर को हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जैन कॉलोनी के 63 वर्षीय रामदास ने बताया कि उसने एक कीपैड़ फोन ऑन लाइन खरीदा। जिसे उसने वापिस करने के लिए गूगल से कंपनी का कस्टमर केयर का नंबर लेकर बातचीत की। कस्टमर केयर अधिकारी ने उन्हें अपने जाल में फंसाकर उनसे जानकारी हासिल कर उनके खाते से 90 हजार 501 रुपये ठग लिए। गैस का बिल अपडेट करने के नाम पर 22,499 रुपये ठगे साइबर अपराधियों ने गैस का बिल अपडेट करने के नाम पर एक व्यक्ति से 22 हजार 499 रुपये ठग लिए। घटना 24 सितंबर को हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर-8 निवासी स...