बिहारशरीफ, अगस्त 30 -- कसौरा पंचायत के कई गांव अभी भी बाढ़ की चपेट में गांवों से पानी निकलने के बाद सता रहा महामारी का डर बाढ़ का पानी कम हुआ तो दिखने लगा बर्बादी का मंजर फोटो हिलसा बाढ़ 01-हिलसा के बेलदारी विगहा के पास बाढ़ के पानी निकलने के बाद खेतो में धान की फसल की स्थिति हिलसा, निज प्रतिनिधि। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी हिलसा प्रखंड के पश्चिमी इलाके के निचले क्षेत्र के खेतों में बाढ़ का पानी जमा है। बाढ़ की तबाही से किसानों की कमर टूट गयी है। फसलें बर्बाद हो गयी हैं। लाखों का नुकसान हुआ है। कसौरा पंचायत के कई गांव अब भी पानी से घिरे हैं। खासकर चिकसौरा, कोरावां, मिर्जापुर, योगीपुर, रेंडी व असाढ़ी पंचायत के दर्जनों गांव बाढ़ से अधिक प्रभावित हुए हैं। चिकसौरा बाजार के दुकानदारों को बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। दुकानों में पानी घुसने के कारण ...