बलरामपुर, जून 13 -- तुलसीपुर, संवाददाता। कसौधन समिति की मासिक बैठक पेसिफिक चैरिटेबल ब्लड सेंटर, तुलसीपुर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष प्रभाकर कसौधन ने की। जिसमें समाज के हित में किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई। बीते माह पिछड़ी जाति प्रमाण-पत्र के लिए दिए गए आवेदनों की स्थिति की जानकारी भी दी गई। अध्यक्ष प्रभाकर कसौधन ने बताया कि समिति के पदाधिकारी प्रत्येक माह नगर के एक धार्मिक स्थल पर साफ-सफाई अभियान चलाएंगे। इसके लिए सर्वसम्मति से एक टीम का गठन किया गया है। साथ ही आगामी माह में महर्षि कश्यप जयंती को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में रक्तदान को लेकर मौजूद सभी को जागरूकता किया गया। ब्लड सेंटर के प्रबंधक अखिलेश आर्य एवं अमित ने रक्तदान...