गढ़वा, जुलाई 13 -- गढ़वा। कसौधन वैश्य समाज महिला मंच के तत्वावधान में समाज के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कश्यप के चिनिया रोड स्थित चहारदीवारी परिसर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। महिला मंच के अध्यक्ष कंचन कश्यप के नेतृत्व में यह कार्यक्रम चलाया गया। कंचन ने कहा कि प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेकर एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। यह कार्य अब लगातार किया जाएगा। महिला मंच के द्वारा हर वर्ष वृक्षारोपण का कार्य किया जाता है। हम लोग समाज के ही सदस्य के खाली पड़ी बाउंड्री के अंदर वृक्षारोपण का कार्य करते हैं। पौधा लगाकर उसे संरक्षित करने पर ध्यान दिया जा रहा है। मौके पर सचिव अर्चना कश्यप, सदस्य विनीता कश्यप, प्रमिला कश्यप, उषा कश्यप, उन्नति, अनन्या, शीखा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...