एटा, जून 9 -- श्री माधवानंद इंटर कॉलेज कसेला की प्रबंध समिति का चुनाव रविवार को विद्यालय में हुआ। प्रबंध समिति चुनाव में प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों, साधारण सभा सदस्यों ने प्रतिभाग किया। निर्वाचन अधिकारी एसके द्विवेदी ने निर्वाचन प्रक्रिया को कराया। निर्वाचन प्रक्रिया में सर्वप्रथम अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रबंधक, उप प्रबंधक, कोषाध्यक्ष पदों पर नामांकन हुए। प्रत्येक पद पर एक नामांकन प्राप्त होने पर निर्वाचन अधिकारी ने सभी पदाधिकारीयों को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की गई। प्रबंध समिति के निर्विरोध निर्वाचन में रामदास पांडेय अध्यक्ष, हरिश्चंद्र दुबे प्रबंधक, राम खिलाड़ी पांडेय, राम तीरथ पांडेय, शिवानंद दुबे निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। प्रबंध समिति के अन्य उपस्थित सदस्यों ने प्रबंध समिति पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया ग...