भभुआ, अगस्त 28 -- गर्भाशय कैंसर से बचाव के लिए बच्चियों का किया गया टीकाकरण कस्तूरबा गांधी आवासीय एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय में लगा शिविर (पेज चार) भगवानपुर, एक संवादाता। प्रखंड के कसेर और सिंघी विद्यालयों में गुरुवार को शिविर लगाकर वहां की 69 छात्राओं को गर्भाशय कैंसर की रोकथाम के लिए टीके लगाए गए। एएनएम देव कुमारी और स्नेह लता द्वारा टीकाकरण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक तारकेश्वर उपाध्याय ने बताया कि कैंसर का टीका मात्र स्कूल की छात्राओं को लगाया जा रहा है, ताकि बच्चेदानी के कैंसर से मुक्ति मिल सके। उन्होंने बताया कि अब तक कस्तूरबा गांधी आवासी बालिका विद्यालय की छात्रा और उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पढ़नेवाली 9 से 14 वर्ष आयु की छात्राओं को टीका लगाया जा रहा है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से कहा गया है कि बाद ...