भभुआ, जनवरी 21 -- खिलौने, मिठाई, चरखी, झूला, पत्थर व काठ से तैयार समानों की सजेंगी दुकानें दो दिवसीय मेले में दंगल प्रतियोगिता और शास्त्रीय संगीत का भी होता है आयोजन (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के कसेर की देउरा पहाड़ी पर लगनेवाले दो दिवसीय बसंत पंचमी मेला की तैयारी शुरू हो गई है। यह मेला पुरानी पहाड़ी के टिला पर लगता है। कैमूर जिले का बसंत पंचमी पर लगने वाला यह मशहूर पुराना मेला है, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के दुकानदार खिलौने, मिठाई, चरखी, झूला, पत्थर-काठ से बनी चीजों की दुकानें सजाएंगे। यह मेल एक प्राचीन शिव मंदिर परिसर में लगता है। मेला के दौरान दंगल प्रतियोगिता और शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विद्यालयों में विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना करने के बाद बड़ी संख्या में छात्र...