मेरठ, जुलाई 11 -- कसेरू बक्सर की बिजली को अम्हैड़ा बिजलीघर से जोड़ने के बाद से कसेरू बक्सर और शिवलोक कॉलोनी में बिजली कटौती से लोग परेशान है। रोजाना कई घंटों की कटौती से व्यापारी बेहद परेशान हैं। अधिक ओवरलोड के चलते कुछ समय पूर्व कसेरू बक्सर कि बिजली आपूर्ति को अम्हैड़ा बिजली घर से जोड़ दिया गया। जिसके बाद अधिक ओवरोड होने पर 11 हजार केवीए की लाइन में फाल्ट होने शुरू हो गए। जिसके चलते कसेरू बक्सर, शिवलोक कॉलोनी में रोजाना कई घंटों तक बिजली गुल रहती है। लोगों ने अम्हैड़ा बिजलीघर पर हंगामा भी किया। जब तक बिजली गंगानगर बिजलीघर से जुड़ी हुई थी तो नियमित रूप से आ रही थी। अम्हैड़ा बिजलीघर से जोड़े जाने के बाद लोगों की जिंदगी दुश्वार हो गई है। इसी के साथ शिवलोक कॉलोनी के लोग भी बिजली कटौती से बेहद परेशान हैं। वहीं गुरूवार को शिवलोक कॉलोनी अम्हैड़ा क्षेत्र...