मिर्जापुर, जून 10 -- मिर्जापुर, संवाददाता। कसेरा समाज नवयुवक समिति के नए कार्यकाल की प्रथम बैठक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कसेरा अतिथि भवन झावागढ़ में संपन्न हुई। जिसमें ट्रस्ट मंडल भी सम्मिलित रहा। मां विंध्यवासिनी एवं राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन के प्रार्थना से समारोह का शुभारंभ किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय सिंह व समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार कसेरा ने समिति के नए लोगों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। पकौड़ी लाल की गली निवासी मंगलदास कसेरा जिन्हें हड्डी एवं नसों में हुई विषमताओं को यथा स्थान बैठाने की क्रिया में महारत हासिल है उनको इस निस्वार्थ सेवा के लिए ट्रस्ट उपप्रबंधक रूपेश वर्मा, डॉ. पीसी वर्मा, ट्रस्टी अमरचंद कसेरा ने सम्मानित किया। समिति के महामंत्री अतिन कसेरा ने हाई स्कूल में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांश सि...